जम्मू रेलवे स्टेशन पर इस समय यार्ड रिमाडलिंग कार्य का काम चल रहा है। इसके चलते 65 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। इससे वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। यह काम जम्मू रेलवे स्टेशन के विस्तार और एक नया रेलवे स्टेशन के अंतर्गत हो रहा है। इससे छह महीने के अंदर चार नए प्लेटफॉर्म भी बनाए जा रहे हैं।
यह ट्रेनें की गई रद्द
इस स्थिति में जो ट्रेनें रद्द हुई हैं उनकी लिस्ट कुछ इस तरह हैं। रद्द हुई ट्रेनों की अलग-अलग नाम हैं। इसमें से कई अन्य रेलवे स्टेशनों से चलेगी या फिर उनके समय में भी बदलाव हो सकता है। यात्रियों को इसके लिए समय पर भी सूचित किया जाएगा ताकि वो अपनी यात्रा की योजना एक सही ढंग से बन सके। शालीमार एक्सप्रेस 6 मार्च तक दोनों ओर रद्द, पठानकोट-ऊधमपुर-पठानकोट डीएमयू 6 मार्च तक रद्द, अर्चना एक्सप्रेस 5 मार्च तक रद्द, इंदौर-ऊधमपुर साप्ताहिक ट्रेन 5 मार्च तक रद्द, तिरुपति बालाजी जम्मू हमसफर एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द, सियालदह-जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस-24 फरवरी से 5 मार्च तक रद्द, नई दिल्ली-जम्मू नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 से 6 मार्च तक रद्द की गई हैं।
कुछ ट्रेनों की तारीख में बदलाव
इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी अलग-अलग तारीखों में रद्द होगी। इसमें दुरंतो एक्सप्रेस, गरीब रथ, हावड़ा-जम्मू और झेलम एक्सप्रेस शामिल है। इसके अलावा कुछ खास ट्रेनों के रद्दी होने की तारीख में भी बदलाव हुआ है।
ऐसे में यात्रियों से यह अपील भी की जा रही है कि वह घर में निकलने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या फिर संबंधित रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलने की पुष्टि जरुर कर लें।