शंभू रेलवे स्टेशन पर पिछले एक महीने से धरने पर बैठे किसानों के कारण हर रोज ट्रेनें रद्द हो रही हैं और कई रेलवे रुट डायवर्ट करके चला रहा है। रेलवे की तरफ से रद्द ट्रेनों की गिनती दिन ब दिन कम की जा रही है और डायवर्ट ज्यादा ट्रेनों को किया जा रहा है।
69 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द
मंगलवार को रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी है कि 69 ट्रेनों को किसान आंदोलन के कारण रद्द कर दिया गया है और 115 ट्रेनों का रुट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं 6 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करके चलाया जा रहा है।
1 करोड़ से अधिक का रिफंड कर चुका रेलवे
यात्रियों की सहूलत के लिए रेलवे चाहे ट्रेनो को डायवर्ट करके चला रहा है। लेकिन किसान आंदोलन और समारोहों के कारण ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। जिस कारण काफी यात्री अपनी ट्रेनों की टिकट या तो कैंसिल करवा रहे हैं या फिर अन्य कोई रास्ता ढूंढ कर अंबाला रेलवे स्टेशन से ट्रेनों को पकड़ रहे हैं। ट्रेनों के लगातार कैंसिल होने के कारण यात्रियों को अब तक 1 करोड़ से अधिक का रिफंड रेलवे दे चुका है। जो रेलवे को सीधे तौर पर नुकसान है।
चंडीगढ़, लुधियाना और अंबाला स्टेशनों पर बढ़ रही है भीड़
बता दें कि ट्रेनों के कैंसिल और रुट डायवर्शन के कारण चंडीगढ़, लुधियाना और अंबाला रेलवे स्टेशनों पर इतनी ज्यादा भीड़ होनी शुरु हो चुकी है कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट तक बंद कर दी गई है और यात्रियों के परिजनों को रेलवे स्टेशन के अंदर जाने पर पूरी तरह के रोक लगा दी गई है।
समर स्पेशल ट्रेनों का भी नहीं हो रहा फायदा
रेलवे ने ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए दो दर्जन से अधिक समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। जिनका कोई भी फायदा यात्रियों को नहीं हो रहा है। क्योंकि यात्रियों की तरफ से मौके पर ही जनरल टिकट लेकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सफर किया जा रहा है।
जिस कारण वह यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। जिन्होंने लंबी दूरी तय करनी है। रेलवे के इन हालातों को देखते हुए लोग एक्स पर ट्वीट कर रहे हैं। जिसका कोई भी जवाब रेलवे अधिकारियों की तरफ से नहीं आ रहा है और न ही बोलने को मजबूर है।