त्योहारी सीजन में दिवाली और छठ पूजा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें रेलवे ने चलाने का फैसला लिया है। वहीं, दूसरी तरफ रेलवे ने 18 ट्रेनों को कैंसिल करने की तैयारी कर ली है। जिससे पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। रेलवे ने 3 महीने के लिए 18 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सभी ट्रेनें 1 दिसबंर से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेंगी। दिसंबर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण रेलवे ने ये फैसला लिया है।
ये ट्रेनें कैंसिल
- हरिहरनाथ एक्सप्रेस
- ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के नाम शामिल है।
नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी ट्रेन कैंसिल
रेलवे के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर एनके झा ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय रेलवे ने जांलधर से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (14681-82) को भी रद्द करने का फैसला किया है। यह ट्रेन जालंधर से अंबाला होते हुए नई दिल्ली आती है। इस ट्रेन से तकरीबन 500 लोग हर रोज सफर करते हैं। खबरों के अनुसार यह ट्रेन 1 दिसंबर 2024 से 1 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें भी रहेंगी कैंसिल
इसके अलावा अंबाला कैंट से बरौनी जाने वाली हरिहरनाथ एक्सप्रेस (14523-24) 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक कैंसिल कर दी गई है। वहीं, लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस (14615-16) 7 दिसंबर 2024 से 22 फरवरी 2025 तक कैंसिल रहेंगी।
हरिहरनाथ एक्सप्रेस कैंसिल होने से यात्रियों को होगी परेशानी
जानकारी के मुताबिक, हरिहरनाथ एक्सप्रेस कैंसिल होने के कारण यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। यह ट्रेन हरियाणा के अंबाला कैंट से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार के मुज्फ्फरपुर चक चलती है।
इसके अलावा ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस की भी काफी मांग रहती है। सर्दियों में ट्रेनों की हादसों के मद्देनजर रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।