जम्मू के कटरा में स्थित मां वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर है। दरअसल, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चल रही बैटरी कार सेवा के किराए में बढ़ौतरी की गई है, जो कि आज 1 जुलाई से लागू हो जाएगी । आज से श्रद्धालुओं को बैटरी सेवा का लाभ लेने के लिए करीब 27 प्रतिशत अधिक भुगतान करना पड़ेगा।
बता दें कि पहले श्रद्धालुओं को अर्धकुंवारी से भवन के लिए 354 रुपए का भुगतान करना होता था, जबकि बढ़ौतरी के बाद श्रद्धालुओं को 450 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं वापसी के लिए श्रद्धालुओं को 236 रुपए का भुगतान करना पड़ता था और बढ़ौतरी के बाद 300 रुपए का भुगतान करना होगा।
जानें माता वैष्णो देवी मंदिर का इतिहास
जम्मू और कश्मीर के कटरा में त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाले हिंदू तीर्थ स्थलों में से एक है। श्री माता वैष्णो देवी जी की तीर्थयात्रा हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक मानी जाती है। यह मंदिर दुनिया भर में लोकप्रिय है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यहाँ की देवी “मूह मागी मुरादें पूरी करने वाली माता” अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी करती हैं।
यह पवित्र गुफा 5,200 फीट की ऊँचाई पर स्थित है और तीर्थयात्रियों को कटरा से शुरू होकर लगभग 12 किमी की चढ़ाई करनी पड़ती है। भवन पहुँचने पर, तीर्थयात्रियों को गर्भगृह यानी पवित्र गुफा के अंदर देवी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है। इस गुफा में देवी तीन प्राकृतिक चट्टान संरचनाओं के आकार में हैं, जिन्हें “पिंडियाँ” भी कहा जाता है। यहा यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि गुफा के अंदर कोई मूर्ति या प्रतिमा नहीं है।