जम्मू के कटरा में रोपवे प्रोजेक्ट के कारण संघर्ष समिति अपनी मांगों को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन कर रही थी। अब जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर ली है। कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बीते दिन जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर और एडीजीपी ने बताया कि प्रशासन ने संघर्ष समिति के 18 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा बता दें कि संघर्ष समिति के बच्चों का अनशन भी अब खत्म कर दिया जाएगा।
यात्रियों को नहीं होगी कोई असुविधा
वहीं जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने बताया कि समिति के साथ संघर्ष समिति की बातचीत जल्द शुरु होगी। बातचीत के दौरान तक रोपवे का कमा रुका ही रहेगा। इसके अलावा कटरा में स्थित दुकानों भी खुलेंगी। प्रशासन ने यह सुनिश्चित भी किया है कि इस दौरान जो श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आएंगे उन्हें कोई भी असुविधा नहीं होगी।
रोपवे बनने से होगा ये फायदा
यदि कटरा में रोपवे बनता है तो तीर्थयात्रियों की संख्या और भी बढ़ेगी। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा मिलेगा। होटले, रेस्टोरेंट और दुकानों का कारोबार भी बढ़ेगा लेकिन यह प्रोजेक्ट थोड़ा चुनौतीपूर्ण भी है। प्रशासन को यह देखना होगा कि इस प्रोजेक्ट के कारण पर्यावरण को कोई नुकसान न हो पाए। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण भूस्खलन का खतरा भी रहेगा इसलिए निर्माण कार्य ध्यान से करना पड़ेगा। सुरक्षा के सारे मानक का पालन भी करना होगा।