खबरिस्तान नेटवर्क: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ही मां वैष्णो देवी दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे। मां के धाम में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। नवरात्रि के पहला दिन मां शैलपुत्री का होता है। इस अवसर पर बहुत से लोग वैष्णो देवी धाम मंदिर में पहुंचे। भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया और पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-आरती भी की।
मंदिर परिसर में भक्तों की सुरक्षा के इंतजाम
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम भी किए हैं। नवरात्रि को देखते के लिए भक्तों को सारी सहुलियतें दी गई हैं। प्रशासन भी कड़ी सुरक्षा के साथ मंदिर में मौजूद है। मां के दर्शन के लिए कटरा से ही भवन तक लंबी कतारें दिखी हैं। श्राइन बोर्ड के मुख्य अधिकारी ने कहा कि परेशानी मुक्त यात्रा के लिए उन्होंने कटरा से लेकर भवन मार्ग तक सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन टीमें भी तैनात की हुई हैं। बीते दिन 48,000 तीर्थयात्रियों ने मां के दर्शन किए थे। वहीं आज भी मंदिर परिसर में काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
फूलों से सजाया गया मां का दरबार
मां वैष्णों का धाम भी श्राइन बोर्ड के द्वारा फूलों के साथ सजाया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए आ रहे हैं। जय माता दी के नारे लगाते हुए भक्त भवन की ओर बढ़ रहे हैं। महाकाली मंदिर परिसर को भी खास तौर पर सजाया गया है। पीएम मोदी ने भी श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं।