माता वैष्णो देवी यात्रा रूट के अर्धकुंवारी में हुई लैंडस्लाइड के बाद सातवें दिन भी स्थगित है। वही इस लैंडस्लाइड में अब तक करीब 41 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 20 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है। बता दे कि यह हादसा 26 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे हुआ । भारी बारिश के कारण अर्धकुंवारी इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ था।
इस घटना के बाद करीब 500 श्रद्धालु कटरा में हैं। इनका पूरा खर्च कटरा होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन उठा रहा है। इसके साथ ही 200 लोग धर्मशालाओं में हैं।