पंजाब , हरियाणा में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। वही इस बीच हरियाणा के हिसार में आज बारिश के बीच 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार 4 युवकों पर गिर गया। जिसके कारण करंट से 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीनों युवक राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी से दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे।
कर्मचरियों के लिए Work From Home का आदेश
इस हादसे में मृतकों की पहचान बंटी, राजकुमार और अमित के रूप में हुई है। तीनों के शव सिविल अस्पताल में रखवाए गए हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में लगातार बारिश हो रही है। इससे शहर के कई इलाके पानी में डूब गए हैं। भारी बारिश के कारण NH-48 पर लंबा जाम लग गया। वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। वही मौसम को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश दिया है। इससे बच्चे और शिक्षक सुरक्षित रहेंगे। निजी संस्थानों को भी घर से काम करने को कहा गया है।
भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। लोगों को बिना वजह घर से बाहर न निकलने को कहा गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुग्राम की सड़कों पर पानी भर गया है। राजीव चौक जैसे इलाकों का हाल बेहद खराब है। यातायात बहुत धीमी गति से चल रहा है। पानी से भरी सड़कों पर वाहन, ट्रक, बाइक और कार रेंग रहे हैं।