अफगानिस्तान में भूकंप से मरने वालों की संख्या अब 1411 हो गई है, जबकि 3250 से ज्यादा लोग घायल हुए है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक तालिबान ने इसकी जानकारी दी है। बता दे कि यह भूकंप अफगानिस्तान में रविवार रात को आया था। अफगानिस्तान के कुनार और नंगरहार प्रांतों में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई।
भूकंप का केंद्र कुनर प्रांत के हिंदू कुश क्षेत्र में था, जिसने नूरगल, सूकी, वतपुर, मानोगी और चपे-दरे जैसे दूरदराज के इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया है। इसके झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद और एबटाबाद तक महसूस किए गए थे।
PM मोदी ने भूकंप पर दुख जताया
PM मोदी ने अफगानिस्तान में आए भूकंप पर दुख जताया है। उन्होंने X पर लिखा-संयुक्त राष्ट्र ने भी मृतकों के लिए दुख जताया है। X पर संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि हमारी टीमें पहले से ही राहत बचाव काम में लगी हुई हैं।