नेपाल में शुक्रवार रात आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप ने नेपाल में भारी तबाही मचा दी। कई घर और इमारत ढह गए । समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इस भूकंप की वजह से अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।
दिल्ली-NCR में भी कांपी धरती
भूकंप का केंद्र जाजरकोट में था। 11:32 बजे आए 6.4 तीव्रता के इस भूकंप में सबसे अधिक नुकसान नेपाल के करनाली के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में हुआ है।
नेपाल में आए इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हुए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे। चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया।
बढ़ सकता है आंकड़ा
भूकंप के कारण अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि काफ़ी लोग घायल हैं। हालांकि, मौत का आंकड़ा अभी भी बढ़ सकता है। राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है। नेपाल के पीएम पुष्प दहल प्रचंड ने घटना पर दुख जताया है।
आखिर क्यों आता हैं भूकंप
भूकंप आने की असल वजह टेक्टोनिक प्लेट में तेज हलचल होती है। इसके साथ ही उल्का के प्रभाव, ज्वालामुखी में विस्फोट या फिर माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग के कारण भी भूकंप महसूस किया जा सकता है। धरती पर हर साल बड़ी संख्या में भूकंप आते हैं, लेकिन कई मामलों में तीव्रता कम होने की वजह से हम इन्हें महसूस नहीं कर पाते हैं।