ख़बरिस्तान नेटवर्क : क्या भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा जंग लगने वाली है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि हाल ही में पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अमेरिका से भारत को धमकी दी थी। तो वहीं अब पाक पीएम नवाज शरीफ ने भी भारत को धमकी दी है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है कि पाक की तरफ से धमकी दी गई हो। इससे पहले भी वह धमकियां दे चुका है। पर इस बार भारत के रक्षा प्रमुख अनिल चौहान ने साफ कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जिस कारण यह चर्चाएं तेज हैं।
भारत एक बूंद भी नहीं छीन सकता
पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि दुश्मन पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता। आपने हमें पानी रोकने की धमकी दी थी। अगर ऐसा करने की कोशिश की तो पाकिस्तान आपको ऐसा सबक सिखाएगा कि, जिसे आप पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएंगे। भारत को इसका जवाब निर्णायक तरीके से दिया जाएगा।
आसिम मुनीर ने दी थी परमाणु बम की धमकी
अमेरिकी दौरे पर गए मुनीर ने कहा कि भारत के सिंधू जल स्थगित करने के फैसले 25 करोड़ लोगों पर भूखमरी का खतरा पैदा हो सकता है। हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी साथ ले जाएंगे।
ऑपरेशन अभी भी जारी है - CDS अनिल चौहान
सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि युद्ध में कोई भी उपविजेता नहीं होता और किसी भी सेना को लगातार सतर्क रहते हुए उच्च स्तर की अभियान के तहत तैयारी रखनी चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर इसका एक उदाहरण है, जो अब भी जारी है। हमारी तैयारी का स्तर बहुत ऊंचा होना चाहिए, चौबीस घंटे, 365 दिन।