खबरिस्तान नेटवर्क: मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर ने बाहर से नारियल, फूल-माला और प्रसाद लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और आतंकवादी हमलों के कारण लिया गया है । मंदिर प्रशासन का कहना है कि इस फैसले की औपचारिक घोषणा रविवार को की जाएगी।
मुंबई पुलिस की सलाह के मद्देनजर लिया फैसला
यह नियम रविवार से लागू हो जाएगा। मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय मुंबई पुलिस की सलाह के मद्देनजर लिया है।प्रशासन का कहना है कि नारियल या प्रसाद में विस्फोटक हो सकता है। मंदिर के ट्रस्टी भास्कर शेट्टी ने कहा कि पुलिस ने हमें सुरक्षा कारणों से नारियल और अन्य प्रसाद पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था।
सीनियर पुलिस अधिकारी ने ट्रस्ट के साथ बैठक की
श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा स्वर्णकार ने कहा कि मंदिर में प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं और यह आतंकवादियों की हिट लिस्ट में है। हाल ही में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने ट्रस्ट के साथ बैठक की।