ख़बरिस्तान नेटवर्क : अफ्रीकी देश मोरक्कों में हाई एटलस पर्वत पर आए 6.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 2,122 हो गया है जिनमें से कम से कम 1,400 गंभीर रूप से घायल हो गए। इस विनाशकारी भूकंप से मोरक्कों सरकार ने तीन दिन का राष्ट्रियें शोक घोषित किया है। वहीं रेस्कयू टीमें मौके पर रेस्कयू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बहार निकाल रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मौतें 1,293, अल होज में हुई है।
वहीं गैर-लाभकारी संगठन, वर्ल्ड सेंट्रल किचन के खाद्य ट्रक, भूकंप से प्रभावित मोरक्को के दूरदराज के स्थानों में स्थापित किए जा रहे हैं, जहां उनका उपयोग जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन तैयार करने के लिए किया जाएगा।
U.K ने मोरक्को में खोज एवं बचाव टीमें तैनात कीं
वहीं मोरक्कों विदेश मंत्रालय ने बताया कि ब्रिटेन सरकार उपकरण और मेडिकल टीमों के साथ 60 खोज और बचाव दल मोरक्को भेजे हैं।