ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत सरकार ने पशु-पालन विभाग की स्कीमों की मॉनटरिंग करने के लिए पूरे देश में से 6 अफसरों को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें पंजाब से डॉ. गुरशरणजीत सिंह बेदी का नाम भी शामिल है। इन्हें नेशनल लेवल मॉनीटर (NLM) बनाया गया है।
यह भारत सरकार की प्रमुख स्कीमों जैसे राष्ट्रीय गोकुल मिशन (RGM), नेशनल प्रोग्राम फॉर डेयरी प्रोडक्ट (NPDD), नेशनल लाइव स्टॉक (NLS) और लाइव स्टॉक हेल्थ एंड डिज़ीज कंट्रोल प्रोग्राम (LSH DCP) को ठीक तरीके से लागू करने के लिए मॉनीटर करेंगे। ये मॉनीटर पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा और चेन्नई से हैं।
यह नेशनल लेवल मॉनीटर देश के अलग-अलग जिलों में जाकर इन स्कीमों का जायज़ा लेंगे और इसकी रिपोर्ट भारत सरकार को देंगे। डॉ. GS Bedi का इस टीम में चुना जाना पंजाब के लिए सम्मान की बात है।
उनका नाम पहले ही लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहले से ही दर्ज है। वहीं इंडियन सोसायटी फॉर वैनेटरी सर्जरी की तरफ से गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। दूरदर्शन से लेकर रेडियो चैनल पर कई बार उनका इंटरव्यू भी चल चुका है।
डॉ. GS Bedi ने पशु पालन विभाग के डायरेक्टर पद पर रहते हुए राज्य में कई नए प्रोग्राम की शुरूआत की है। जिसका सेहरा उन्होंने पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां को दिया है। जिनकी बदौलत ही वह इन नए प्रोजैक्ट्स की शुरूआत कर पाए।