पशु पालन विभाग पंजाब के डायरेक्टर डॉ. जी.एस. बेदी ने जालंधर जिले के सभी वेटनरी अफसरों के साथ रिव्यू मीटिंग की। इस मीटिंग में विभाग के संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिले के एआई टीका, बाहर से आने वाले टीके, वैक्सीनेशन संबंध रिपोर्ट्स, सैक्सड सीमन का इस्तेमाल और सरकार की तरफ बनाई गई नीतियों का पशुपालकों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।
सैक्सड सीमन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो
डॉ. जी.एस. बेदी ने अफसरों को सैक्सड सीमन के इस्तेमाल पर ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने को कहा। क्योंकि इससे मादा पशुओं का विकास और बछड़ों का जन्म होगा। इसके साथ ही अवारा नर पशुओं की समस्या भी हल हो जाएगी। यह टीका सिर्फ 250 रुपए में लगाया जाता है और सरकार इस पर 425 रुपए की सब्सिडी दे रही है।
नौजवानों को पशुपालन की ट्रेनिंग के लिए प्रेरित किया
इसके अलावा मुंहखुर से बचाव, लंपी स्किन की बीमारी से बचाव, ईटीवी और अन्य बीमारियों के लिए फ्री वेक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने नौजवानों को पशु पालन, सूअर पालन, भेड़-बकरी पालने की ट्रेनिंग के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर यह अफसर रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ. संजीव बाली जॉइंट डायरेक्टर, डॉ. हरमिंदर सिंह लुबाणा डिप्टी डायरेक्टर, डॉ. परविंदर कौर, डॉ. कमलजीत सिंह, डॉ. अनिल कपूर, डॉ. भूपिंदर सिंह, डॉ. राममूर्ति, डॉ. जसबीर सिंह, डॉ. जगजीत सिंह, डॉ. कुलविंदर सिंह और अन्य वेटेनरी अफसर मौजूद रहे।