पंजाब के पशुओं में फैली मुंहखुर की बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण मुहिम के बारे में 15 अक्टूबर को शाम साढ़े 6 बजे आकाशवाणी जालंधर से पशु पालन विभाग के डायरेक्टर डॉ. जी.एस बेदी वार्ता प्रसारित की जाएगी। इस भेंट वार्ता की विषय मुंहखुर की बीमारी से बचाव के उपाय।
पशु पालकों का हो रहा है नुकसान
पंजाब में मुंहखुर की बीमारी से पशुपालकों का काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। क्योंकि इससे पशुओं के दूध का उत्पादन कम हो रहा है और यह उनके लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है। मौजूदा समय में पशुओं की कीमतें काफी ज्यादा हैं, इसलिए लोग ज्यादा पशुओं को खरीद भी नहीं पा रहे हैं। पशु-पालकों के नुकसान को बचाने के लिए मुंहखुर बीमारी से जरूर बचना होगा। इसी कारण इस विषय को लेकर इंटरव्यू प्रसारित किया जाएगा।
डॉ. जीएस बेदी वेटरनरी क्षेत्र में हैं काफी बड़ा नाम
डॉ. जीएस बेदी का वेटरनरी के क्षेत्र में काफी ज्यादा नाम है और उनका काफी मान-सम्मान किया जाता है। इन्होंने अपनी जिंदगी में पशुओं-जानवरों की भलाई के लिए बहुत काम किए हैं। इसके साथ ही इस काम को प्रफूलित करने में भी बड़ा योगदान है। बहुत से विद्यार्थियों ने इनके इस प्रोफेशन में लगन और काम को देखकर यह क्षेत्र चुना है।
कई बड़े सम्मानों के साथ सम्मानित भी हो चुके हैं
डॉ. जीएस बेदी को इनके पशुओं-जानवरों के प्रति किए गए कामों को लेकर कई सम्मान मिल चुके हैं। डॉ. जीएस बेदी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। इन्हें आई.एस.वी.एस की तरफ से गोल्ड मेडल भी मिल चुका है। इस विषय को लेकर भी डॉ. जीएस बेदी के साथ काफी विचार-विमर्श किए जाएंगे।