ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार की पशु पालन विभाग की नीतियों को जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए डॉ. GS बेदी अचानक चैकिंग करने पहुंचे। उन्होंने पशु संस्थानों की चैकिंग के दौरान सिविल अस्पताल रायपुर-रसूलपुर, जंडू सिंघा,पतारा, नंगल शामा, करतारपुर, दयालपुर और वेटर्न पोलीक्लीनिक कपूरथला पहुंचकर जायजा लिया।
गैर हाजिर स्टाफ को दी चेतावनी

डॉ. GS बेदी ने इन संस्थाओं में पहुंचकर डिवर्सिंग की दवाईयों का रिकॉर्ड, वैक्सीन का रिकॉर्ड, स्टाफ की हाजिरी, सैक्सड सीमन और संस्थाओं की सफाई भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी स्टाफ मौके पर नहीं है उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा और किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अस्पतालों में दवाईयां दी जा रही हैं

जानकारी देते हुए डॉ. GS बेदी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, प्रमुख सचिव राहुल भंडारी और स्पेशल सचिव हरबीर सिंह के भरसक कोशिशों के बद ही अस्पतालों में स्टाफ की कमी को पूरा किया जा रहा है और बेसिक दवाईयों को भी पूरा किया जा रहा है।
सरकार की स्कीम हर व्यक्ति तक पहुंचाई जाए
उन्होंने आगे बताया कि सरकार का इस बात पर जोर है कि लोक भलाई स्कीम और पशु भलाई स्कीमों को हरेक व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए। इसी सिलसिले में पशु संस्थानों की अचानक चैकिंग की गई है। पशु पालन विभाग की तरफ से दी जाने वाली हर स्कीम को जमीनी स्तर पर लोगों के तक पहुंचाई जाए।
डॉ. GS बेदी ने पशुओं की चैकिंग
इस दौरान डॉ. GS बेदी ने पशुओं की चैकिंग भी की। इसके साथ ही उन्होंने पशु पालकों को कुछ अहम जानकारियां भी सांझा की। जिसका लाभ वह उठा पाएंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार पशु पालकों का पूरा ध्यान रख रही है।