जालंधर में पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डॉ. जीएस बेदी बारिश के बीच लोगों को पशुओं के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का मुआयना करने आए। पिछले दिनों पशुओं को मुंहखुर बीमारी की वैक्सीन की चैकिंग के लिए प्रतापपुरा, मीरापुर और साथ लगते गांवों का दौरा किया।
इस दौरे के दौरान उन्होंने पशुपालकों के घरों-घरों में जाकर वैक्सीनेशन और डीवारसिंग संबंधित सवाल-जवाब किए। इसके साथ ही पशुपालकों को सैक्सड सीमन की अधिक से अधिक इस्तेमाल करने पर जोर दिया और विभाग की अलग-अलग स्कीमों को अपनाने के लिए कहा।
इस दौरान डॉ.बेदी ने कहाकि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, प्रिंसिपल सचिव राहुल भंडारी, स्पेशल सचिव हरविंदर सिंह की यह पूरी कोशिश है कि पशुपालकों को हर सुविधा मिलें जो सरकार की तरफ से दी जा रही है।
इससे पशुपालकों को फायदा होगा और वह पंजाब में रहेंगे, जिससे बाहर जाने का रुझान कम होगा। जिससे पंजाब दिन दोगुनी रात-चौगुनी तरक्की करेगा। इस दौरान उन्होंने पशुपालकों से पशुओं की सेहत को लेकर पूछा और साथ में उनकी विभाग से क्या-क्या उम्मीदें हैं उसके बारे में जाना।
डॉ. बेदी ने आगे बताया कि इतनी बारिश होने के बावजूद भी विभाग के जॉइंट ड्रायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और एसोसिएट डायरेक्टर आज पंजाब में वैक्सीनेशन की चैकिंग करने के लिए पहुंचे, ताकि कोई भी पशु वैक्सीन से वंचित न रह सके। इस दौरान उनके साथ विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।