पशु पालन विभाग पंजाब के डायरेक्टर डॉ. जीएस बेदी ने जालंधर में वेटरनरी डॉक्टर्स के साथ मीटिंग की। जिसमें जालंधर के सभी उच्च अधिकारी मौजूद थे। डॉ. बेदी ने पशु जनगणना का जायजा लिया और काम को अच्छे और तेजी से करने पर जोर दिया, जिस पर सभी ऑफिसर्स ने उनको भरोसा दिया के वह अपने कम के प्रति पूरी निष्ठा से काम करेंगे और सही समय में इसको निपटा लेंगे।
इस मीटिंग में डॉ बेदी ने विभाग की गतिविधि के बारे में विस्तार से बातचीत की और पशु पालन विभाग के मंत्री स गुरमीत सिंह खुड्डियां के दिशा-निर्देशों को सभी अधिकारियों से अवगत करवाया और आने वाले दिनों में जालंधर में होने वाली सेमिनार्स-ट्रेनिंग्स की तैयारी व सब को अपनी ड्यूटीज के बारे में बताया।
इस मीटिंग में डॉ. बेदी के साथ डिप्टी डायरेक्टर हारून रत्तन, ए.डी.ए.एच डॉ अनिल कपूर और सभी एसवीओ और वीओए मौजूद रहे।