ईरान और इजरायल के बीच बढ़ती दुश्मनी को देखते हुए भारतीय सरकार ने इस पर चिंता जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि हम दोनों देशों के बीच बढ़ रही दुश्मनी से काफी चिंतित हैं। इसके साथ ही हम दोनों देशों में अपने नागरिकों के लिए भी चिंतित हैं।
हम भारतीय नागरिकों के साथ संपर्क में
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि हम तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की अपील करते हैं। हम उभरती स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। क्षेत्र में हमारे दूतावास भारतीय समुदाय के साथ निकट संपर्क में हैं।
ईरान ने किया इजरायल पर हमला
आपको बता दें कि सीरिया के दमिश्क में ईरान के कॉमर्स एबेंसी के भवन पर हमले के बाद तेहरान ने इसका बदला लेना का वादा किया था इसके जवाब में उसने तेल अवीव पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दिया। इजरायल के सैन्य अधिकारियों के मुताबिक ईरान ने 100 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं।