भारत और बांग्लादेश में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बांग्लादेश में सुबह 9 बजकर पांच मिनट पर भूकंप के झटके को महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.6 दर्ज की गई। वहीं भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई था।
वहीं भारत के उत्तरी क्षेत्र लद्दाख में भी शनिवार सुबह धरती कांपी। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। हालांकि, इन दोनों जगहों से अभी तक भूकंप से किसी भी जानमाल के नुकसान होने की कोई सूचना सामने नहीं आई है।