भारत ने कनाडा के लोगों के लिए ई वीजा सर्विस शुरू कर दी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडों और पीएम नरेंद्र मोदी जी 20 की वर्चुअल समिट में शामलि होने वाले हैं। इस मीटिंग से पहले ही भारत ने संबंधों में सुधार की पैरवी करते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। दोनों देशों के बीच शुरू हुए तनाव के बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए जो वीजा सर्विस बंद कर दी थी, उसे आज फिर से चालू कर दिया गया है।
भारत विरोधी हरदीप सिंह निज्जर के मुद्दे पर कनाडा और भारत के संबंधों में आए तनाव के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का एक दूसरे से आमना सामना होने वाला है। दोनों नेता जी-20 की वर्चुअल समिट में शामलि होने वाले हैं।