ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : कनाडा में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत आमने सामने आ गए हैं। ट्रूडो ने संसद में कहा- भारत सरकार के एजेंट्स ने जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में सिख समुदाय के नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की थी। कनाडाई सरकार को जो खुफिया जानकारी मिली है, उसके आधार पर वे ऐसा आरोप लगा रहे हैं।
कनाडा ने भारत के डिप्लोमैट को देश से निकाला
वहीं, कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने बताया कि उनकी सरकार ने एक भारतीय डिप्लोमैट को देश निकाला दिया है, जो कनाडा में भारतीय इंटेलिजेंस के प्रमुख थे। हालांकि, जॉली ने इस डिप्लोमैट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
भारत ने दिया जवाब
वहीं भारत ने भी कनाडा के इस कदम का जवाब देते हुए उनके डिप्लोमैट को 5 दिन के अंदर देश को छोड़ने के आदेश बढ़ गए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा के सभी आरोप बेतुके हैं। इसी तरह के आरोप कनाडाई पीएम ने हमारे PM मोदी के सामने भी रखे थे और उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था।