ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के बाबा बकाला में बारिश एक परिवार पर आफत बनकर गिरी है। क्योंकि बारिश के कारण घर की अचानक छत गिर गई। जिस वजह से 12 साल की बच्ची की उसके नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं परिवार के अन्य सदस्य इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं और उनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि रविवार रात को हुई बारिश के कारण पीड़ित राजविंदर सिंह घर की दीवारें कमजोर हो गई थी। जिस कारण सोमवार को अचानक ही बारिश के बीच घर की छत गिर गई। जिस दौरान छत गिरी, उस समय परिवार के सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे।
छत गिरने के बाद चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने परिवार को मलबे से निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकियों का ईलाज जारी है। हादसे की जानकारी मिलने पर इलाके के विधायक दलबीर सिंह टौंग भी हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत का गहरा सदमा कभी पूरा नहीं हो सकता, लेकिन प्रशासन और सरकार परिवार के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।