ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण कुछ दुकानदारों ने जमाखोरी और जरूरी सामानों के दाम बढ़ा दिए। इस पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने दुकानदारों को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार ऐसी हरकत पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीसी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि उनके ध्यान में आया कि कुछ दुकानदार बाढ़ का हवाला देकर करियाना, सब्जियों, फल और अन्य दूसरी जरूरी चीजों को बढ़ी हुई कीमतों पर बेच रहे हैं। ऐसी लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने खाद्य एवं सिविल सप्लाईज विभाग को जरूरी सामान की जमाखोरी और अवैध मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए बाजारों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।