जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आदेश जारी करते हुए शहर में सारे सरकारी और अर्ध-सरकारी, निजी संस्थाओं, स्कूल, पब्लिक और प्राइवेट दुकानों, बोर्ड, निगम दफ्तर, शैक्षणिक संस्थाओं, कॉर्पोरेशन के अलावा निजी दुकानों आदि पर भी पंजाबी भाषा में बोर्ड लगाना अनिवार्य कर दिया है।
डी.सी सारंगल ने कहा कि पंजाब सरकार पंजाबी भाषा के विकास के लिए प्रयास कर रही है। इसलिए शहर भर में पंजाबी भाषा में ही बोर्ड लगाए जाएं। सभी सरकारी दफ्तरों में पंजाबी भाषा में काम किया जाए। सभी विभागों के प्रमुखों को आदेश जारी किए है।
इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने शहर वासियों को त्यौहार की बधाई देते हुए लोगों से शांत और ग्रीन दिवाली मानने की अपील की और कहा कि शहर में लोगों की सुरक्षा के लिए सभी प्रशासनिक टीमें और अधिकारी जगह- जगह तैनात कर दिए हैं। जिसमें मेडिकल, फायर ब्रिगेड और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीमें शामिल हैं।
हर जगह तैनात रहेंगी टीमें
शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सभी इलाकों में ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम मौजूद रहेंगे। कोई भी व्यक्ति लाइसैंस के बिना पटाखे नहीं बेच सकेगा। बिना लाइसैंस के अगर कोई व्यक्ति पटाखे बेचते हुए पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर में किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए मॉक ड्रिल टीमें तैनात रहेंगी। फायर ब्रिगेड की टीम को अलर्ट कर दिया गया है, और डिसेंट्रलाइज्ड तरीके से उन्हें चलाया जाएगा। उन्होंने जनता को रात 8 बजे से लेकर 10 बजे तक ही पटाखों को जलाने की अपील करते हुए ग्रीन क्रैकर का ही इस्तेमाल करने की अपील की हैं।