जालंधर के लायलपुर खालसा कॉलेज में वोटर्स फैसिलिटेशन सेंटर में डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने वोट डाला। यह फैसिलिटेशन सेंटर इसलिए बनाया जाता है क्योंकि जो अधिकारी ड्यूटी की वजह से दूसरे जिलों में तैनात होते हैं तो इस सेंटर की वजह से वह अपना वोट पोस्टल बैलेट के जरिए डाल सकते हैं। खुद डीसी हिमांशु अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है।
पोलिंग अफसरों की ट्रेनिंग भी हुई
डीसी हिमांशु अग्रवाल ने आगे कहा कि फैसिलिटेशन सेंटर में पोलिंग अधिकारियों की ट्रेनिंग भी रखी गई। जिन अधिकारियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डालनी है वह आज या फिर 31 मई को वोट जरूर करें। वहीं वह अधिकारी जो जालंधर जिले से हैं पर उनकी ड्यूटी दूर लगी है वह अपना सर्टिफिकेट जरुर बनवाएं। ताकि वह 1 जून को वोट डाल सकें।
पंजाब में 1 जून को होगी वोटिंग
आपको बता दें कि पंजाब में 1 जून को 7वें चरण की वोटिंग होगी। देश में अब तक 6 चरणों की वोटिंग हो चुकी है और अब लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जहां पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में वोटिंग होनी है। वोटिंग के 3 दिन बाद ही 4 जून को इसके नतीजे भी सामने आएंगे।