जालंधर के चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जालंधर लोकसभा चुनावों को बिना किसी रुकावट के और सुचारू ढंग से करवाने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी कोई भी शिकायत मिलती है उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हर विधानसभा हलके में रखी जाएगी नजर
चुनाव अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि नामांकन का काम पूरा होने के बाद गतिविधियां और भी तेज होने की संभावना है। जिस पर निगरानी के लिए हर विधानसभा हलके में तैनात फ्लाइंग स्कवॉड टीमें, स्टैटिक सर्विलेंस टीमें, वीडियो सर्विलेंस टीमें और वीडियो व्यइंग समेत अलग-अलग गतिविधयों पर नजर रखेंगी। कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो।
बूथ पर वोटरों के लिए हो पुख्ता प्रबंध
उन्होंने आगे कहा कि पोलिंग पर वोटरों के लिए पीने के लिए पानी, रिफ्रैशमेंट, पार्किंग, सुरक्षा, मेडिकल टीम, रोशनी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ताकि वोटिंग करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सभी नोडल अधिकारी पूरी लगन एवं मेहनत से चुनाव को पूरा कराने में योगदान दें।
SSP ने कहा- गांवों में सुरक्षा बढ़ाई गई
इसके बाद एसएसपी देहाती अंकुर गुप्ता ने भी लोकसभा चुनाव को सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए नागरिक और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया। चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण इलाकों में पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था की गई है और नाकों पर पहले से ही चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं कोड ऑफ कंडक्ट, हेट स्पीच और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।