जालंधर डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी ने हिमांशु अग्रवाल ने चुनाव संबंधी 421 शिकायतों का निपटारा किया है। यह सभी शिकायतें सी-विजिल ऐप पर आई थी। जिन्हें समय से पहले ही हल कर लिया गया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की वह चुनाव संबंधी अपनी सभी समस्याएं सी-विजिल दर्ज कराएं।
100 मिनट के अंदर सुलझाई समस्या
डीईओ ने बताया कि आदमपुर से करीब 26 शिकायतें, जालंधर कैंट में 87, जालंधर सेंट्रल में 61, नॉर्थ में 127, जालंधर वेस्ट में 64, करतारपुर में 30, नकोदर में 10, फिल्लौर में 10 और शाहकोट विधानसभा में 6 शिकायतें मिली आईं। इन सभी शिकायतों का एआरओ ने 100 मिनट की निर्धारित समयावधि में निपटारा कर दिया है।
सी-विजिल ऐप पर दर्ज करवाएं शिकायत
डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि वे आदर्श आचार संहिता से संबंधित किसी भी तरह के उल्लंघन की सूचना सी-विजिल एप पर दें, ताकि उसका जल्दी समाधान हो सके। लोग प्लेस्टोर से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं और फोटो व वीडियो सहित सबूतों के साथ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिसे इलेक्शन कमिशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार 100 मिनट के भीतर समाधान किया जाता है।
181 ऑफलाइन शिकायतों का भी सुलझाया
उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के अलावा जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासनिक परिसर में शिकायत सैल भी बनाया गया है। 181 शिकायतें ऑफलाइन मिली हैं, इन शिकायतों को भी समय से पहले सुलझा लिया गया।
लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी
इसी तरह 46 शिकायतें NGRS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुईं और 9 शिकायतें हेल्पलाइन नंबर 1950 पर प्राप्त हुईं, जिनका संबंधित अधिकारियों ने तुरंत समाधान किया। उन्होंने आगे बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1950 पर 1400 से अधिक लोगों ने चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे हैं।