जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने युवा वोटरों को लुभाने के लिए फ्री मूवी टिकट देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 80 युवा वोटरों को वोट डालने के बाद वोटिंग बूथ से मूवी टिकट मिलेंगे, जहां वह शहर के मल्टीप्लेक्स में जाकर फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।
शहर के मल्टीप्लेक्स मदद के लिए आए आगे
डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन की इस पहल के लिए शहर के अलग-अलग मल्टीप्लेक्स ने सहयोग किया है। वोटरों को उनकी वोटिंग के तुरंत बाद प्रशंसा और प्रोत्साहन के रूप में फ्री में टिकट बांटे जाएंगे।
रेस्टोरेंट, ट्रैवल कंसल्टेंट पर भी मिलेगा डिस्काउंट
आपके बता दें कि इससे पहले जालंधर प्रशासन वोटरों के लिए रेस्टोरेंट, ट्रैवल कंसल्टेंट और आईलैट्स सैंटर पर भी छूट का ऐलान कर चुका है। जिसके मुताबिक वोट डालने वालों को शहर के रेस्टोरेंट, ट्रैवल कंसल्टेंट और आईलैट्स सैंटर पर 25 से 50 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा।
वोटरों को सुखद अनुभव देना
डीसी अग्रवाल ने आगे कहा कि हम वोटिंग को सभी के लिए खास तौर पर हमारे युवा वोटरों के लिए एक सुखद और फायदेमंद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने सुनिश्चित किया है कि पोलिंग बूथों पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हों और हमें उम्मीद है कि यह प्रोत्साहन अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा।