IAS हिमांशु अग्रवाल ने आज जालंधर के डिप्टी कमिश्नर के रूप में चार्ज संभाल लिया है। हरियाणा के सिरसा में पैदा हुए हिमांशु अग्रवाल जालंधर के 65वें और सबसे युवा डीसी है। उनका बचपन से ही डीसी बनने का सपना था। डीसी हिमांशु अग्रवाल स्पोर्ट्स मैन हैं और बैडमिंटन काफी बढ़िया खेलते हैं।
वोटों को लेकर लोगों को जागरुक करेंगे
चार्ज संभालने के दौरान डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा चुनाव आचार सहिंता लागू है। हमें सभी का सहयोग चाहिए ताकि किसी तरह से शहरवासियों को परेशानी न आए। चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वोटों प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा। जिस इलाके व बूथ में वोटिंग कम बताई जा रही है। वहां प्रशासनिक अधिकारी लोगों को जागरुक करेंगे। हर एक आदमी को अपनी वोट की कीमत समझनी चाहिए।
स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को आगे लेकर जाएंगे
डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा की जालंधर स्पोर्ट्स के लिए सबसे आगे माना जाता हैं और मुझे भी स्पोर्ट्स बहुत पसंद है। हम मिलकर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री और स्पोर्ट्स को आगे लेकर जाएंगे और उसे शिखर तक पहुंचाएंगे। जालंधर स्पोर्ट्स का हब है और मुझे खुशी है कि मैं यहां अपनी सेवाएं निभा रहा हूं।
किसानों के नुकसान का जायजा लेंगे
डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा की पिछले साल बेमौसमी बारिश और बाढ़ के कारण जालंधर के किसानों का काफी नुकसान हुआ था। जिसको लेकर उनकी पहले ही अधिकारियों से मीटिंग हो गई है और जो भी कमियां है उनको पहले ही पूरा किया जायेगा। क्योंकि 1 जून को वोटिंग है और उसके बाद समय कम रह होगा जिसकी तैयारियां पहले ही की जा रही है।