जालंधर में लगातार बारिश का कहर जारी है। जिसके कारण डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने सतलुज नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उन्होंने बताया कि रोपड़ हैंड वर्क से पानी छोड़ जाने के बाद नदी किनारे इलाकों में खतरा हो सकता है। फिल्लौर में नदी किनारे रहने वाले लोगों को खाली करवाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर फिल्लौर लुधियाना के पास अल्लूवाल का बांध टूट गया है। जिससे पानी का खतरा ओर बढ़ना शुरू हो गया है।
श्री शनि मंदिर में 2 फीट तक पानी घुसा
सतलुज का जलस्तर बढ़ने से श्री शनि मंदिर में 2 फीट तक पानी घुस चुका है। मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया गया है।मौके पर हालात ऐसे हैं कि प्रशासन ने पहुचकर शनि मंदिर के सभी द्वार बंद कर दिए हैं और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है क्योंकि शनि मंदिर पानी से घिरा हुआ दिखाई दे रहा है। अगर बारिश नहीं रुकी तो पूरा शनि मंदिर पानी में डूब सकता है। वही लोगों के घरों में पानी घुस गया है। लोगों को किश्ती के जरिए निकालकर सुरक्षित स्थान लेकर जाया जा रहा है। किश्ती चलने की वीडियो भी सामने आई है।
पंजाब के 12 जिले बाढ़ की चपेट में
वही इस समय पंजाब के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें अमृतसर, गुरदासपुर, मोगा, पठानकोट, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर, पटियाला, मोहाली, कपूरथला, शामिल हैं। जालंधर के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1312 गांव प्रभावित हो चुके हैं। आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।