खबरिस्तान नेटवर्क: अगस्त का महीना खत्म हो होने वाला है। नए महीने की शुरुआत के साथ कई अहम नियम बदलेंगे। इसका असर सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। इनमें चांदी की हॉलमार्किंग, एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नए नियम, एलपीजी सिलेंडर की कीमतें, एटीएम से कैश निकासी पर चार्ज, और एफडी की ब्याज दरों में बदलाव शामिल हैं।
चांदी पर अनिवार्य हॉलमार्किंग
सोने की तरह अब चांदी के गहनों पर भी हॉलमार्किंग अनिवार्य की जा रही है। इस कदम से शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। हालांकि, इससे कीमतों में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है।
SBI क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
1 सितंबर से SBI कार्ड धारकों के लिए नए नियम लागू होंगे। अगर ऑटो-डेबिट फेल हो जाता है, तो 2% पेनल्टी देनी होगी। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय लेनदेन, फ्यूल खरीद और ऑनलाइन शॉपिंग पर अतिरिक्त चार्ज लग सकते हैं। रिवॉर्ड पॉइंट्स की वैल्यू भी घट सकती है।
एलपीजी सिलेंडर के नए दाम
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं। 1 सितंबर को भी नई दरें जारी होंगी। अगर कीमतें बढ़ीं तो रसोई का बजट बिगड़ सकता है, और अगर घटीं तो थोड़ी राहत मिलेगी।