पिछले कुछ सालों से बंद पड़े जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट के न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम सुबह करीब 11.30 बजे शुरू होगा। एयरपोर्ट पर होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री विजय सिंह आ रहे हैं।
पीएम मोदी आज पूरे देश में करीब 14 बड़े एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। कुछ प्रोजेक्ट में पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से नींव पत्थर भी रखेंगे। इनमें आदमपुर एयरपोर्ट भी शामिल है। बता दें कि सांसद सुशील कुमार रिंकू और भारतीय जनता पार्टी के एक ग्रुप ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इसे लेकर मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने जल्द एयरपोर्ट शुरू करवाने की मांग रखी थी।
सांसद रिंकू ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि उक्त एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाए। क्योंकि इससे राज्य ही नहीं देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। ये मुद्दा रिंकू ने संसद में भी उठाया था।
स्पाईसजेट ने शुरू नहीं की बुकिंग
फिल्हाल इतवार सुबह नौ बजे तक स्पाईसजेट ने आदमपुर से कहीं भी फ्लाई की बुकिंग शुरू नहीं की है। टर्मिनल शुरू होने के सात फ्लाईट शुरू हो रही हैं या नहीं अभी ये स्थिति क्लियर नहीं है।