जालंधर के DC डाॅ. हिमांशु अग्रवाल ने आज अधिकारियों को आदमपुर हवाई अड्डे 'एप्रोच रोड' को चार लेन बनाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि यात्रियों को आदमपुर हवाई अड्डे तक आसानी से पहुंच प्रदान की जा सके।एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान DC ने कहा कि एप्रोच रोड के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये, ताकि परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
हवाई अड्डे तक पहुंचने में होगी आसानी
साथ ही उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से यात्रियों को हवाई अड्डे तक पहुंचने में आसानी होगी क्योंकि यह सड़क हवाई अड्डे को सीधे जालंधर-होशियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगी।
उचित साइनेज लगाने के निर्देश
इस अवसर पर अग्रवाल ने अधिकारियों को आदमपुर हवाई अड्डे से जालंधर-होशियारपुर और फगवाड़ा-होशियारपुर राजमार्गों पर उचित साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस संबंध में जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू की जाये। इस मौके पर उन्होंने एयरपोर्ट सलाहकार समिति के गठन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया में तेजी लाने को भी कहा।
इस दौरान DC ने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ आदमपुर हवाई अड्डे से और अधिक उड़ानें शुरू करने की संभावनाएं तलाशने के मुद्दे पर भी चर्चा की।
उपस्थित रहें
बैठक में एस.डी.एम. बलबीर राज सिंह और जय इंद्र सिंह, एक्सियन लोक निर्माण विभाग (Provincial Division) विवेक दुरेजा, एक्सियन लोक निर्माण विभाग (एनएच) गुरमीत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।