जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द फ्लाईट शुरू होने की उम्मीद जगी है। केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के तहत आदमपुर एयरपोर्ट से 1 मई 2018 को पहली फ्लाइट दिल्ली उड़ी थी। पिछले 2 साल से आदमपुर एयरपोर्ट से कोई भी फ्लाइट्स नहीं उड़ी। क्योंकि एयरपोर्ट का मुख्यद्वार और टर्मिनल तैयार हो रहा था।
सांसद सुशील कुमार रिंकू ने एयरपोर्ट के मुद्दे को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया के समक्ष उठाया है। आदमपुर एयरपोर्ट से फिल्हाल दिल्ली, जयपुर और मुंबई के लिए ही फ्लाइट्स उड़ान भरती थी। जो अब फिर से शुरु होने जा रही हैं। एयरपोर्ट शुरु होने के बाद बैंगलुरु, गोवा, कोलकाता, नांदेड़ और हिंडन के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है।
माडल टाउन के गुरुद्वारा सिंह सभा के गुबंद जैसा बना एयरपोर्ट का टर्मिनल
125 करोड की लागत से तैयार आदमपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल का गुबंद माडल टाउन के गुरुद्वारा सिंह सभा के गुंबद जैसा बनाया गया है। इसमें हरियाली,फव्वारे और पंजाबी सांस्कृति की झलक वाली पेटिंग भी तैयार की गई हैं। 6 हजार वर्ग मीटर में एयरक्राफ्ट हैंडल करने के लिए 2 एयरबसें, 300 के करीब वाहन पार्क करने की जगह और 300 पीपीएच है। यात्रियों के लगेज के लिए इमारत में कन्वेयर बेल्ट, सिक्योरिटी रूम, मेडिकल रूम, एडमिनिस्ट्रेशन काॅम्प्लेक्स बनाया गया है। टर्मीनल में वीवीआईपी लांज भी बनाया गया है। पूरे एरिया में पर्यावरण को भी ध्यान में रखा गया है।
फरवरी 2024 में शुरु होगा आदमपुर एयरपोर्ट
सांसद सुशील रिंकू आदमपुर एयरपोर्ट के मुद्दे को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया से मांग की है कि जल्द ही एयरपोर्ट को चालू करवाया जाए। इससे दोआबा बेल्ट को काफी फायदा होगा। सांसद रिंकू ने कहा कि फरवरी 2024 में एयरपोर्ट को हर हालत में चालू करवा दिया जाएगा। हवाई अड्डे के टर्मिनल को यहां अल्ट्रा-आधुनिक सुविधाओं के साथ रु 125 करोड़ की लागत से बनाया गया है और प्रतिदिन 300 यात्रियों की पीक आवर क्षमता वाले यात्रियों की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
NRI और उद्योगपतियों को ज्यादा फायदा
आदमपुर एयरपोर्ट शुरु होने के बाद जहां आम जनता को इसका फायदा होगा। वहीं NRI और उद्योगपतियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। दोआबा क्षेत्र में एनआरआई सबसे ज्यादा हैं। दिल्ली से आदमपुर के लिए सफर आरामदायक होगा और समय की बचत भी होगी। एयरपोर्ट शुरु होने के बाद लाखों लोगों को कारोबार मिल जाएगा। रिंकू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें बताया है कि सिविल टर्मिनल का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है और एयरलाइन कंपनी यहां सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार होने के बाद अगले महीने तक उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी ।
रोड का काम भी हो चुका पूरा
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विशाल जंगराल ने बताया कि आदमपुर एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली दोनों साइड की रोड बिल्कुल तैयार हो चुकी हैं। इस रास्ते पर अब लाइट्स और साइन बोर्ड लगने बाकी हैं। जिनका काम भी इसी हफ्ते शुरु हो जाएगा।