जालंधर: चार साल बाद एक बार फिर रविवार को दिल्ली एनसीआर हिंडन से उड़ान भर आदमपुर में पहली फ्लाइट पहुंची। स्टार एयर की 72 सीटों वाली फ्लाइट पहले ही दिन डेढ़ घंटा लेट हो गई। जिसका स्वागत विधिवत पानी की बौछार के साथ किया गया। हिंडन से चल कर आदमपुर पहुंची इसी फ्लाइट को वापिस भेजा जाना था।
इसे दोपहर 12.50 बजे हिंडन के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन पहले दिन इस फ्लाइट के शुरू होने के चलते उद्घाटनी प्रोग्रामों में फ्लाइट हर जगह से 15-20 मिटन देरी से चली और पहुंची। जालंधर के आदमपुर से इस फ्लाइट को निर्धारित समय से एक घंटा लेट यानी 1.45 मिनट पर रवाना किया गया। जिसका उद्घाटन पेसैंजर्स से करवाया गया। इसकी जानकारी सहायक जनरल मैनेजर कमलजीत कौर और डायरैक्टर पुष्पिंदर सिंह ने दी।
हिंडन से आदमपुर पहुंची इस पहली फ्लाइट में शहर के कई नामी लोगों ने सफर किया। दोबारा शुरू हुई फ्लाइट में सफर करने वाले भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया सांझा की। इस फ्लाइट के चलने से दिल्ली जाने के लिए अब 8 घंटे का सफर नहीं करने पड़ेगा। फ्लाइट में उक्त रास्ता सिर्फ 1 घंटे में कवर हो जाएगा। इसका किराया 3999 रुपए से शुरू हो रहा है। गौरतलब है कि 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरपोर्ट समेत 12 नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन किया था।
आदमपुर से फ्लाइटों का रूट अलॉट
आदमपुर एयरपोर्ट पर केंद्र सरकार द्वारा करीब दो हफ्ते पहले स्टाफ नियुक्त कर दिया गया था। जिसके बाद उड़ानों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। बता दें कि इस एयरपोर्ट से हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए फ्लाइटों के लिए रूट अलॉट कर दिए हैं। आदमपुर से उड़ी पहली उड़ान का पहला स्टॉपेज हिंडन को रखा गया है। वहां से यह फ्लाइट आगे श्री नांदेड साहिब और वहां से बेंलगुरु से कनैक्ट की गई है।
पंजाबियों के लिए खुशी का मौका- शेरगिल
दिल्ली एनसीआर हिंडन से पहली फ्लाइट का अनुभव करके आदमपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंजाब का एविएशन सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज का दिन ऐतिहासिक बनने होने के साथ-साथ पंजाबियों और खासकर दोआबा-जालंधर व हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब की सीमा से लगे क्षेत्रों के लिए बेहद खुशी का भी मौका है। शेरगिल ने कहा कि केंद्र सरकार से लंबे समय से इस उड़ान को शुरू करने की मांग की जा रही थी। भाजपा प्रवक्ता ने खुलासा किया कि आदमपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल 150 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बना है और यहां से हवाई यातायात बहुत अच्छा होगा।
उड्डयन मंत्री को सौंपा था ज्ञापन
शेरगिल कहते हैं कि लोगों की पुरजोर मांग को देखते हुए फ्लाइट को शुरू करवाने के लिए पहल की थी और दो-तीन बार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जे.एम सिंधिया से भी मुलाकात की थी और उन्हें इस संबंध में ज्ञापन भी दिया था। आज इस फ्लाइट का शुरू होना एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा, जो पंजाब के एविएशन सेक्टर के विकास में एक लंबा रास्ता तय करेगा। वहीं जालंधर के सांसद रहे सुशील कुमार रिंकू ने भी आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू करने की मांग की थी और वह भी उड्डयन मंत्री से मुलाकात करके आए थे। उनकी तरफ से भी इस फ्लाइट को चलवाने में काफी प्रयास किया गया था।
कई शहरों से होगा सीधा संपर्क
इस फ्लाइट के शुरू होने से न केवल आदमपुर से दिल्ली जाने की सुविधा मिलेगी बल्कि आदमपुर से नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, मुंबई और जयपुर के बीच भी सम्पर्क स्थापित होगा। इससे व्यापारी, पर्यटन क्षेत्र और धार्मिक स्थलों पर जाकर अपनी श्रद्धा अर्पित करने की चाहत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद मददगार होगा।
हिंडन से डेढ़ घंटा देरी से चली फ्लाइट- बिट्टू
कांग्रेस के सीनियर लीडर और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के पूर्व चेयरमैन तेजिंदर सिंह बिट्टू भी इसी फ्लाइट में आदमपुर पहुंचे। उन्होंने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उनको आज जालंधर एक शादी समारोह में भाग लेने आना था। इसलिए नई शुरू होने वाली फ्लाइट में ही टिकट बुक करवाई। लेकिन फ्लाइट ने उनको डेढ़ घंटा देरी से पहुंचाया। हिंडन में ही पहले दिन फ्लाइट डेढ़ घंटा देरी से चली। उन्होंने उम्मीद जताई की आगे यह फ्लाइट यात्रियों को लेट नहीं करेगी। उनका कहना है कि इससे व्यापारियों, कारोबारियों और एनआरआई लोगों को बहुत फायदा होगा। यह बहुत देर पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी।