ख़बरिस्तान नेटवर्क : शिरोमणि अकाली दल (बागी) का चुनाव हुआ, जहां अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को शिरोमणि अकाली दल (बागी गुट) का नया प्रधान चुना गया है।
वहीं बीबी सतवंत कौर को पंथक कमेटी का चेयरपर्सन भी घोषित किया गया है। 5 सदस्यीय कमेटी ने सियासी और पंथक धड़ा बनाया है। सियासी धड़े की अगुवाई प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह करेंगे तो वहीं बीबी सतवंत कौर पंथक की कमान संभालेंगी।
दरअसल अकाल तख्त ने बागी गुट के साथ मिलकर बुर्ज अकाली बाबा फूला सिंह गुरुद्वारे में पंथक इकट्ठे किए थे, जिसमें सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद नए प्रधान की घोषणा की गई। नई पार्टी की कमान ज्ञानी हरप्रीत सिंह के हाथ में जाने से सुखबीर बादल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।