पीएम मोदी 9 सितंबर को पंजाब आएंगे। इस दौरान वह पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों, खासकर गुरदासपुर का दौरा करेंगे। बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे। पंजाब के 23 जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, जहां 1900 से ज्यादा गांव पानी में डूब गए हैं और 3.84 लाख लोग प्रभावित हैं। वही बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 48 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 4 से 5 लोग लापता हैं।
7 जिलों में फ्लैश अलर्ट
वही बीते दिन हल्की धूप के बाद आज एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। सुबह से ही जालंधर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज 7 जिलों तरन तारन, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में दोपहर 12 बजे तक मध्यम बारिश का फ्लैश अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।