जालंधर में बारिश के बीच आज 12 से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान 66 के.वी. लैदर काम्पलैक्स सब-स्टेशन के इलाकों की सप्लाई बंद रहेगी। जिसके कारण 11 के.वी. फीडर दोआबा, परफैक्ट, करतार वाल्व, जुनेजा, गुप्ता, संत रबर, वेस्टा, मल्टीकास्ट और टीके के अन्तर्गत आते इंडस्ट्रियल कॉम्प्लैक्स, लेदर कॉम्प्लैक्स, जालंधर कुंज, ग्रीन फील्ड, कपूरथला रोड व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।