बाढ़ के चलते पंजाब के स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियां 7 सितंबर तक बढ़ा दी गई थीं। लेकिन अब पंजाब सरकार ने राज्य में शिक्षा संस्थानों को खोलने को लेकर अहम निर्देश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार, कल से राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सामान्य रूप से खुलेंगे। हालांकि, जो संस्थान बाढ़ से प्रभावित हैं, उन्हें बंद रखने का निर्णय संबंधित जिले के डिप्टी कमिश्नर कि तरफ़ से लिया जाएगा।
सरकार ने प्राइवेट स्कूल प्रबंधन को हिदायत दी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि स्कूल की इमारत और कक्षाएं पूरी तरह सुरक्षित हों, ताकि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा बनी रहे। इसके अलावा, 8 सितंबर को सभी सरकारी स्कूल छात्रों के लिए बंद रहेंगे। इस दिन शिक्षक स्कूलों में मौजूद रहेंगे और एस.एम.सी., पंचायत, नगर परिषद व नगर निगम की मदद से सफाई का कार्य किया जाएगा।
बच्चों के लिए इस दिन से खुलेंगे स्कूल
शिक्षकों को स्कूल की इमारतों की जांच करने और किसी भी खराबी या समस्या की तुरंत सूचना जिले के डिप्टी कमिश्नर व इंजीनियरिंग विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी आदेशों के मुताबिक, 9 सितंबर से सभी सरकारी स्कूल सामान्य रूप से खुल जाएंगे और नियमित पढ़ाई शुरू हो जाएगी।