पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब उनकी हालत में सुधार है और जल्द ही उन्हें छुट्टी मिल सकती है।
एक-दो दिन में अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
सीएम मान से आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की, जिनमें पार्टी प्रभारी मनीष सिसोदिया भी शामिल रहे। सिसोदिया ने मुलाकात के बाद उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री अगले एक-दो दिनों में पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे। इसी बीच सीएम की सेहत को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता बलतेज पन्नू ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया और बताया कि मुख्यमंत्री की तबीयत अब बेहतर है।