जालंधर सेंट्रल हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को बीते दिन ही हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। लेकिन फिर पर उन पर एक और मामला दर्ज हो गया। जिसे लेकर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया था। आज तीन दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज कमिश्नरेट पुलिस ने विधायक रमन अरोड़ा को जालंधर अदालत में पेश किया। सुनवाई के दौरान पुलिस ने दलील दी कि पूछताछ अभी जारी है ।
105 दिन बाद मिली थी जमानत
पुलिस की दलीलों को मानते हुए अदालत ने रमन अरोड़ा का पुलिस रिमांड तीन दिन और बढ़ा दिया। बता दें कि सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा को बीते दिन ही हाई कोर्ट से 105 दिन के बाद रेगुलर बेल मिली थी। ऐसे में रमन अरोड़ा की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। बीते दिन रमन अरोड़ा के समधी की भी एंटीसिपेट्री बेल पर भी सुनवाई हुई, जहां कोर्ट से 17 सिंतबर की तारीख दी गई है।
इससे पहले 20 अगस्त को नगर निगम की महिला इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर की हाईकोर्ट से रेगुलर बेल हो चुकी है, जबकि विधायक के करीबी आढ़ती महेश मखीजा भी बेल पर हैं। वहीं एटीपी सुखदेव वशिष्ठ 114 दिन से जेल में बंद थे, लेकिन अब उन्हें रेगुलर बेल मिल गई है।
एटीपी को विजिलेंस ने 14 मई को पकड़ा था, जबकि विधायक को 23 मई को उनके अशोक नगर घर से अरेस्ट किया था। विधायक रमन अरोड़ा के खुलासे के बाद साजिश में उनके बेटे राजन अरोड़ा, समधी, हरप्रीत कौर और मखीजा को आरोपी बनाया गया था। राजन को हाईकोर्ट से राहत मिल चुकी है। विधायक के घर से 6,30,245 रुपए और 1200 ग्राम सोने के जेवर बरामद हुए थे।