उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से एक बार फिर तबाही मची है। यमुनोत्री हाईवे से लगे नौगांव बाजार और आस-पास के क्षेत्रों में मलबा घुसने से हालात बिगड़ गए। अचानक आई आपदा से लोग दहशत में अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। इस दौरान कई कारें मलबे में दब गईं और आधा दर्जन से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा।
खौफ में लोग घर छोड़कर भागे
मलबा और पानी रिहायशी इलाकों में दाखिल होते ही लोगों में डर का माहौल बन गया। आनन-फानन में परिवारों ने अपने घर खाली कर सुरक्षित जगहों का रुख किया। घटना की जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई।
उफान पर बरसाती नाले
नौगांव क्षेत्र में तेज बारिश के बाद नाले उफान पर हैं। बढ़ता जलस्तर आसपास की बस्तियों तक पहुंच गया है। हालांकि, अगर बारिश जारी रही तो हालात और गंभीर हो सकते हैं।