जालंध प्राइवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इम्प्लाइज यूनियन (एडिड एवं अन-एडिड पंजाब) ने पंजाब सरकार से अपील की है कि एडिड कॉलेजों की सैलरी ग्रांट तुरंत जारी की जाए। यूनियन के महासचिव जगदीप सिंह ने कहा कि फरवरी से अब तक ग्रांट जारी नहीं हुई है, जिससे नॉन टीचिंग कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य के कई कर्मचारी बाढ़ प्रभावित इलाकों से हैं और रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करने में भी दिक्कत आ रही है। कई कर्मचारी बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं, लेकिन बिना सैलरी यह संभव नहीं हो पा रहा।
यूनियन नेताओं ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से ग्रांट जारी करने की फाइल खजाना विभाग को 20-25 दिन पहले भेज दी गई थी, लेकिन अब तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई है।
इस मौके पर यूनियन के पंजाब प्रधान सरदार सविन्द्र सिंह गोला, उप प्रधान दीपक शर्मा, मनोज पांडे, रवि मैनी, अमरीक सिंह, प्रेम सिंह, तजिन्द्र सिंह, सुनील कुमार, राजीव शर्मा, रणबीर कुमार, इंद्रजीत सिंह, हरजिन्द्र सिंह और सुरेश कुमार भी मौजूद रहे।
यूनियन ने सरकार से समय की नज़ाकत को देखते हुए अपील की है कि सैलरी ग्रांट को तुरंत जारी किया जाए, ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके।