जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे से घरेलू उड़ाने जल्द से जल्द शुरू होने जा रही है। यह क्षेत्र देश के अन्य राज्यों के लिए है। इसी को लेकर सांसद सुशील कुमार रिंकू ने एविएशन मिनिस्टर के पीएस अभिनव से मुलाकात की। जिसमे उन्होंने आदमपुर से शुरू होने वाली फ्लाइट्स के बारे में चर्चा की गई। बता दें कि तकरीबन-तकरीबन एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। दरअसल रनवे से एयरपोर्ट तक का काम जारी है। जिसमे कम से कम दो हफ्ते का और काम बाकी रह गया है।
स्पाइस जेट के पांच रुट जो इस प्रकार है-
आदमपुर से नांदेड साहब, आदमपुर से कोलकाता, आदमपुर से गोवा, आदमपुर से हिंडन, आदमपुर से बैंगलौर, ये सभी पांच रूट जल्द से जल्द शुरू होने जा रहें है। इसी के साथ-साथ सतगुरू रविदास महाराज के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखने के लिए पंजाब सरकार की ओर से प्रपोजल भेजी गई थी। उस पर भी गंभीरता के साथ चर्चा की गई है।
दिल्ली IGI एयरपोर्ट के साथ सीधी कनेक्टिविटी की बात
इसी के साथ उन्होंने जानकारी साझा करते हुए कहा कि दिल्ली IGI एयरपोर्ट के साथ सीधी कनेक्टिविटी जरुर हो चाहे वह टर्मिनल 2 हो या टर्मिनल 3 इसकी कनेक्टिविटी मिलना जरुरी है। जिसके लिए एयर इंडिया से कल सांसद सुशील कुमार रिंकू चर्चा करने के लिए जाएंगे। बहुत ही शीघ्र आदमपुर एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है। जिसकी बेहद जरूरत थी।
कोविड महामारी से पड़ा था खासा असर
आपको बता दें कि कोविड महामारी के बाद से एयरपोर्ट काफी प्रभावित हुआ। जिससे शहर के NRI और व्यापारी वर्ग की खासा नुकसान का सामना करना पड़ा और अपने व्यापार को लेकर उसे काफी लंबा रास्ता और वक्त ज़ाया करना पड़ता था। वहीं अब आदमपुर एयरपोर्ट के जल्द शुरू हो जाने से जालंधर के व्यापारी और NRI को काफी लाभ होगा। बहुत जल्द लोगो की डिमांड पूरी होने की कगार पर है।