जालंधर में स्थित आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द ही हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बैंगलोर, कोलकाता और गोवा के लिए फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संदर्भ में संबंधित एयरलाइंस को रूट वितरित कर दिए हैं।
आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द उड़ानें होंगी शुरू
इस संबंध में जालंधर से आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और उन्हें जालंधर वासियों की सुविधा के लिए एक लिखित पत्र सौंपा। अब सरकार ने इस पर फैसला ले लिया है। जल्द ही उक्त रूट पर उड़ानें शुरू होंगी।
सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि जल्द ही आदमपुर हवाई अड्डे से उक्त उड़ानें शुरू होंगी। जिससे शहर के लोगों को दिल्ली के लिए फ्लाइट नहीं पकड़नी पड़ेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद को लिखे पत्र के जवाब में यह जानकारी साझा की है।
5.0 के तहत जल्द उड़ेंगी फ्लाइटें
मंत्रालय ने सांसद को सूचित किया है कि उड़ान 5.0 के तहत आदमपुर से उपरोक्त रूट अलग अलग एयरलाइंस को अलॉट कर दिए गए हैं, जिन पर जल्द ही उड़ानें शुरू की जाएंगी। सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि मंत्रालय के अनुसार उड़ान योजना के तहत आदमपुर हवाई अड्डे से नई दिल्ली, मुंबई और जयपुर के लिए उड़ान सेवा शुरू की गई थी, लेकिन तीन साल की अवधि के बाद इसे बंद कर दिया गया।
सुशील रिंकू ने कहा कि इस एयरपोर्ट को 125 करोड़ रुपए की लागत से मॉड्रन सुविधाओं के साथ लैस किया गया है और इसके उद्घाटन के बाद यहां से फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने से एनआरआई और इंडस्ट्रियल हब के तौर पर मशहूर दोआबा क्षेत्र को बड़े शहरों से एयर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।