जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की बीते दिनों श्री दरबारा साहिब से शुरू की गई नशा विरोधी मुहिम को आगे बढ़ाया। सांसद ने एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में हुए कार्यक्रम के दौरान यंगस्टर्स को नशे को खत्म करने के लिए न केवल अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया, बल्कि उनको नशा खत्म करने की शपथ भी दिलाई।
हम शपथ खाते हैं....
सांसद सुशील कुमार रिंकू ने यंगस्टर्स के दाएं हाथ उठवाते हुए शपथ दिलाई। कहा कि परम पिता परमात्मा की हाजिरी में हम ये प्रण करते हैं कि हम अपने आप को, अपने परिवार व अपने प्यारों को नशों से दूर रखेंगे। सेहतमंद और खुशहाल समाज बनाने में अपना भरपूर योगदान डालेंगे। अगर कोई भी उन्हें गलत या शरारती तत्व दिखाई देता है या उनके बारे में पता चलता है तो इसकी जानकारी वह लोग अपने बड़ों को देंगे। या फिर कानूनी अधिकारियों को सूचित करेंगे। ताकि इन पर कार्रवाई की जा सके।
नशे के खिलाफ पंजाब सरकार ने छेड़ी जंग
सांसद ने कहा कि पंजाब सरकार ने पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए जंग छेड़ दी है। बीते दिनों मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंत्रियों के साथ अमृतसर के श्री दरबारा साहिब से नशे के खात्मे की मुहिम को शुरू किया है। इसी मुहिम के तहत वह लोग पंजाब के युवाओं को साथ लेकर चल रहे हैं। उन्हें नशों से खुद और अपने आसपास के सभी लोगों को दूर रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
हर प्रोग्राम में होगी नशे के खात्म की बात
सांसद का दावा है कि पंजाब को मिलकर नशा मुक्त कर लिया जाएगा। नशे के कारोबारियों और तस्करों को जल्द ही पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने के काम किया जाएगा। इसमें किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। पंजाब के लोगों को इस जंग में आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार को खुलकर साथ देना चाहिए।