ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर :दोआबा के लोगों के लिए आदमपुर एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली फोर लेन रोड दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने हर एक उस अड़चन को दूर कर दिया है। जो फोर लेन बनाने के दौरान आ रही थी। बस अब एक ही अड़चन बाकी बची हुई है, वह है एयरपोर्ट की तरफ जाते हुए गांव कंदोला का फाटक।
जिसकी चौड़ाई अभी मात्र 5 मीटर के करीब है। लोक निर्माण विभाग ने रेलवे को इस फाटक को चौड़ा करने के लिए कहा था। जिसकी मंजूरी मिल चुकी है। अब ये फाटक 14 मीटर चौड़ा हो जाएगा। फाटक के आसपास की जगह भी लोक निर्माण विभाग ने एक्वायर कर ली है। बरसातों के कारण आदमपुर एयरपोर्ट का काम ज्यादा धीमा हो गया है। तय समय से काम लेट होता दिखाई दे रहा है। जिसके बारे में लोक निर्माण विभाग ने प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी भी दे दी है।
एक तरफ बन चुकी है रोड, अब दूसरी की तैयारी
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विशाल जंगराल ने बताया कि एयरपोर्ट रोड को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं है। पावरकॉम ने खंभे हटा लिए हैं और जंगलात विभाग ने इस रोड से भी पेड़ों की कटाई करवा दी है। बरसातें होने के कारण बीच में रोकना पड़ा है। उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक काम पूरा कर दिया जाए। जिसके बाद एयरपोर्ट रोड लोगों के लिए खोल दी जाएगी। कंदोला गांव में जो फाटक आता है। उसको चौड़ा करने पर भी सहमति बन चुकी है। फाटक बंद होने के बाद वाहनों का जाम नहीं लगेगा। आसानी से गुजर सकते हैं।
फेंसिग भी करवाई जाएगी नहर के किनारे
आदमपुर एयरपोर्ट रोड के पास से गुजरती नहर के दोनो तरफ फेसिंग भी की जानी है। पूरी रोड पर हरियाली होगी और फ्लैक्स भी लगाए जाएगें। जिसमें जालंधर, आदमपुर, होशियारपुर और आसपास के जिलों के नक्शे भी दिखाए जाएगें। वही पूरा रूट की मेपिंग की जा रही है ताकि किसी को एयरपोर्ट जाने में किसी तरह की दिक्कत परेशानी न आए।
वाहनों की संख्या बढ़ेगी तो बन सकता है अंडरपास व ओवरब्रिज
कंदोला गांव के बीच बने रेलवे फाटक से इस समय 43 हजार ट्रैफिक व्हीकल यूनिट की संख्या रेलवे द्वारा लिखी गई है। इसलिए इस फाटक पर न तो अभी अंडरपास बन सकता है और न ही ओवरब्रिज। रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर फाटक पर वाहनों की संख्या 1 लाख से उपर होती है तो ही फाटक पर अंडरपास व ओवरब्रिज बनता है। लेकिन जैसे ही एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार हो जाता है और वाहनों की संख्या बढ़ती है तो इस फाटक को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। फिलहाल अभी चौड़ा करने का काम ही चल रहा है।