जालंधर: आदमपुर एयरपोर्ट से 2 मार्च को फ्लाइट शुरू होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर-हिंडन सेक्टर तक की फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
स्टार एयर की तरफ से बुकिंग शुरू होने का इंतजार
आदमपुर हवाई अड्डे में टर्मिनल पहले ही बनकर तैयार हो चुका है। इस घोषणा के बाद अब प्राइवेट एयरलाइन स्टार एयर(Star Air) की तरफ से टिकट की बुकिंग शुरू करने का इंतजार किया जा रहा है। सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा था कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने उद्घाटन फ्लाइट को लेकर आयोजित होने वाले समारोह को लेकर उनसे विचार विमर्श किया है।
काम पूरा होने के बाद नागरिक उडानें शुरू
बता दें कि प्रधानमंत्री एक ही समय में कई सेक्टरों की फ्लाइट का उद्घाटन करेंगे। जिसमें आदमपुर एयरपोर्ट का नाम भी शामिल है।
स्टार वन कंपनी का उड़ेगा पहला जहाज
रिंकू ने कहा कि 2 मार्च को स्टार वन कंपनी अपना जहाज लेकर आदमपुर में उतरेगी। इस एयरपोर्ट के चालू हो जाने से दोआबा वासियों को काफी लाभ मिलेगा। NRI's को भी आने जाने में सुविधा होगी।
आपको बता दें कि साल 2018 में आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली तक की फ्लाइट शुरू की गई थी। जो साल 2020 तक जारी रही। कोरोना के बाद आदमपुर एयरपोर्ट बंद हो गया और चार साल बीत जाने के बावजूद फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी। इस दौरान सवा सौ करोड़ की लागत से नया पैसेंजर टर्मिनल भी तैयार हो गया।